दन्तेवाड़ा

मैदान में खेलकूद समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 दिसंबर। केंद्रीय विद्यालय बचेली ने 16 दिसंबर को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय अध्यक्ष एवं एनएमडीसी बीआईओएम बचेली के अधिशासित निदेशक बी. वेंकटेश्वरलू व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक सौरभ कुमार उपस्थित रहे। टैगोर सदन ओवरऑल चैम्पियन बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत, मार्च पास्ट निरीक्षण और ध्वजारोहण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को खेलों की शपथ दिलाई और खेलों के महत्व पर बल देते हुए खेल उत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विविधताओं को दर्शाते हुए मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के संगीत शिक्षक मोहित डोभाल ने अपनी सुरीली आवाज में गीत गाते हुए पूरे माहौल को और ऊर्जावान बना दिया।
मुख्य अतिथि बी. वेंकटेश्वरलू ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व को समझाते हुए उनके जीवन में खेलों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं।
खेल उत्सव के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, लंबी कूद, खो-खो, फुटबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने उत्साह और खेलभावना के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जूनियर बालक व बालिक वर्ग सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रमश: भावेश विश्वकर्मा व आयुषी पटेल, सीनियर बालक व बालिक वर्ग सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कार्तिक दुर्गा व समृद्वि को मिला। सर्वश्रेष्ठ परेड का खिताब रमन सदन ने जीता, जबकि ओवरऑल चैंपियनशिप का ताज टैगोर सदन के सिर सजा। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रतीक जैसवाल, खेल विभाग प्रभारी अनूप कुजूर और अन्य शिक्षकों ने विजयी खिलाडिय़ों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।इस वार्षिक खेल उत्सव ने न केवल विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि टीम वर्क, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास को भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक नृत्य के साथ हुआ।