दन्तेवाड़ा

गुरु घासीदास जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर
16-Dec-2024 11:14 PM
गुरु घासीदास जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 16 दिसंबर।  बचेली नगर में गुरु घासीदास जयंती समारोह मनाने के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। इस अवसर पर नगर के सतनाम भवन परिसर में आरती वंदना, ध्वजारोहण व गुरु घासीदास की गौरवगाथा पर आधारित मंचीय कार्यक्रम का 18 दिसंबर को आयोजन होगा।

 गरियाबंद के पंथी नर्तक दल के द्वारा पंथी नृत्य किया जाएगा। उससे पूर्व 17 दिसंबर को गुरु शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए समाज के द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही है।  पंथी नृत्य स्थल पर महिलाओं द्वारा रंगोली बनाई जा रही है। भवन परिसर को आकर्षक रूप देने के साथ साज सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट