दन्तेवाड़ा

बारसूर बनेगा पर्यटन केंद्र
08-Dec-2024 10:10 PM
बारसूर बनेगा पर्यटन केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा जिले के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत जयंत नाहटा द्वारा विगत दिवस मंदिरों की नगरी बारसूर का दौरा किया गया।

श्री नाहटा ने युवाओं को पर्यटन के माध्यम से रोजगार दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गाइड केंद्र स्थापना के निर्देश दिए। श्री नाहटा नें चंद्र आदित्य सरोवर में बोटिंग, कयाकिंग और राफ्टिंग आरंभ करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने बारसूर को कला परिपथ के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। जिससे इसे पर्यटन के नक्शे पर स्थापित किया जा सके।


अन्य पोस्ट