दन्तेवाड़ा

खदान मजूदर संघ ने सौंपा ज्ञापन
06-Dec-2024 10:06 PM
खदान मजूदर संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 6 दिसंबर। खदान  मजदूर संघ शाखा बचेली द्वारा ठेका श्रमिकों और निजी वाहन चालकों के हित में 20 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। चेक पोस्ट से सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों और निजी वाहन चालकों द्वारा नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन पहुंचे। 

 उक्त ज्ञापन में निजी वाहन चालकों को भी ठेका श्रमिक माना जाए , सभी श्रमिकों को केवल आठ घंटे ही कार्य करवाया जाए, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन दिया जाए समेत अन्य मांगे शामिल थी। श्रमिक संगठन प्रबंधन को उपरोक्त बिन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए समस्त माँगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निवेदन किया है।

उक्त प्रतिनिधि मंडल में शाखा के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन, सचिव संतोष दाश, संगठन सचिवतपन सरकार, उपाध्यक्ष-सुलादा राम साहू, योगेश ऊंड्रा ,सह सचिव - अमित देवांगन सहित अन्य कार्य कर्ता और सैकड़ों श्रमिक भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट