दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 दिसंबर। जिला मुख्यालय के मेंढका डोबरा में विश्व दिव्यांगता दिवस पर विशेष समारोह आयोजित किया गया। इसमें बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका दिया गया।
इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी ने दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम की विशेष सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगता के बावजूद बच्चों द्वारा जिस प्रकार विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई है। वास्तव में यह सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों द्वारा मटका फोड़ की प्रस्तुति की प्रशंसा की और इसे दिल को छू लेने वाला अनुभव बताया।
उन्होंने कहा, संगीत, तबला और ढोलक को इन बच्चों ने जिस खूबसूरती से बजाया है, वह अद्भुत है। अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, मुझे यह देखकर खुशी हुई कि ये बच्चे इशारों के माध्यम से संवाद और काम कर रहे हैं। मेरे दादा भी सुन नहीं सकते थे, लेकिन वे भी इशारों से बात करते थे, और मैं उन्हें पूरी तरह समझता था। यह भगवान द्वारा दी गई एक अनोखी कला है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है। इन बच्चों ने यह दिखा दिया कि प्रतिभा और आत्मविश्वास के प्रस्तुति में विपरीत शारीरिक परिस्थितियां बाधक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में यहां विविध गतिविधियों और कार्यक्रमों जैसे मटका फोड़, बुच्ची बाल, पेंटिंग प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और बौद्धिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के मटकी फोड़ खेले से की गई, जिसे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा।
इस आयोजन में विधायक चैतराम अटामी, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ट, उप संचालक समाज कल्याण संतोष टोप्पो, डीएमसी हरीश गौतम और राजेंद्र पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद थे।