दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 नवंबर। जिले में गुरुवार 14 नवम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शक्ति केन्द्र दंतेवाड़ा में किया गया।
उक्त कार्यक्रम विधायक चैतराम अटामी अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सुनिता भास्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष धिरेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण नागेश तथा समस्त परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रहे। जिसमें प्रत्येक परियोजना से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एक आंगनबाड़ी सहायिका को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। साथ ही बाल दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के द्वारा ईसीसीई गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया तथा मनमोहक बाल गीत एवं कविताएं सुनाई गई। तथा बाल गृह दन्तेवाड़ा के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यकम भी प्रस्तुत किये गये सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।