दन्तेवाड़ा

तमिलनाडु में बंधक किशोरियां छुड़ाई गईं
16-Nov-2024 9:53 PM
तमिलनाडु में बंधक किशोरियां छुड़ाई गईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 16 नवंबर। तमिलनाडु के मोहनूर तालुका स्थिति फ्लाई ऐश ईंट औद्योगिक प्रतिष्ठान रसिपलायम, जिले के दो किशोरी बंधक मजदूरों छुड़ा लिए गए है। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इस संबंध में एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है।  साथ ही तात्कालिक राहत सहायता के रूप इन किशोरियों की इंडियन बैंक मोहनूर में दो बैंक खातें भी खोले गए है। इसके अलावा आरडीओ एनकेएल फंड से रिलीज सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। जिने इन बंधक मजदूरों को सौंप दिया गया है।

 ज्ञात हो कि इन बंधक मजदूरों के संबंध में मिली शिकायत के अनुसार इन्हें छुड़ाने के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘नमक्कल’’ जिले के कलेक्टर से संपर्क किया गया और उनके माध्यम से उपरोक्त कार्रवाई की गई। इस प्रकार इन बंधक मजदूरों को मुक्त कराने के साथ ही उन्हें लाने की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट