दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 नवंबर । गीदम के पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित दंतेश्वरी पेट्रोल पंप के भूमिगत पेट्रोल टैंक में पेट्रोल के रिसाव की जानकारी मिली थी। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड - 12 स्थित दो घरों में कुएं से पानी की जगह पेट्रोल की रिसाव की घटना सामने आई। इस पर पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करवाई। प्रशासन ने तत्काल पेट्रोल पंप को बंद करवाया। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया।
लोगों की इस इलाके में आवाजाही पर रोक लगाई गई। सुरक्षा के क्रम में फायर बिग्रेड एवं बिजली विभाग की टीम की इस स्थल पर तैनाती की गयी। इसके साथ ही वार्ड के कुल 21 स्थानों के पानी के नमूनों की जांच की गई। जिसमें किसी भी नमूने में पेट्रोल की गंध नहीं पाई गई।
साथ ही ‘‘एच ऑयल फाइंडिंग‘‘ टेस्ट में भी कुछ नहीं मिला। इस प्रकार कहीं से कोई और शिकायत की सूचना नहीं है । बीएमओ द्वारा बताया गया कि अस्पताल में बदहजमी अथवा उल्टी के मामले नहीं है। सभी नमूनों को जांच हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भेजा गया है।
जिला प्रशासन द्वारा मेसर्स माँ दंतेश्वरी पेट्रोल पंप, गीदम,की ग्राउंड टैंक में रिसाव से संभावित आपदा के संबंध में निर्देश जारी किये गए है कि इस घटना के संबंध में गीदम क्षेत्र में कोई हानि या दुर्घटना होती है, तो समस्त जवाबदारी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की होगी। इस दिशा में पेट्रोलियम कंपनी को सभी आवश्यक उपाय करने होंगे। जिससे किसी प्रकार की क्षति न हो।


