दन्तेवाड़ा

बचेली/किंरदुल, 16 नवंबर। देश की लौह अयस्क अग्रणी नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को मुख्यालय हैदराबाद में सीएमडी एक्सलेंस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बैलाडीला आयरन ओर माइंस किंरदुल परियोजना के छनन संयंत्र प्रथम में एचईएम मेकेनिक ग्रेड-1 के पद पर कार्यरत विनोद मांडले को इस्पात सचिव संदीप पौड्रिंक एवं कंपनी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी के हाथों से प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। विनोद ने यह सम्मान सपत्नीक प्राप्त किया।
लम्पओर स्टेक्र में होने वाले स्पिलज के समाधान व डिजाइन, कन्वेयर 314 के डिस्जार्च के संशोधन के लिए उन्हे यह अवार्ड दिया गया। छनन संयंत्र प्रथम के अधिकारियेा व कर्मचारियेा ने उनके इस सफलता के लिए शुभकामनाएॅ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें यह अवार्ड मिलना छनन संयंत्र प्रथम एवं परियोजना दोनों के लिए गर्व का विषय है।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 से एनएमडीसी के द्वारा असाधारण उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन कर लौह अयस्क उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियों को अलग-अलग श्रेणियों में यह अवार्ड दिया जाता है। जिसमें खनिज रत्न व्यक्तिगत और समूह में एवं एनएमडीसी रत्न शामिल है। पिछले वर्ष भी छनन संयंत्र प्रथम के कर्मचारियों को खनिज रत्न समूह व व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।