दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 14 नवंबर। दंतेवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तोयलंका में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का गुरुवार को आयोजन किया गया। शिविर में 2 सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा किया गया। शिविर में जिला स्तरीय विभिन्न विभाग जैसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुधन विभाग, महिला में बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, जिला सहकारी समिति समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग, रेशम विभाग, अग्रणी बैंक एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिविर स्थल में आए ग्रामीण को अवगत कराया।
शिविर स्थल में लगभग 2 सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। शिविर का लाभ लेकर विभिन्न विभाग के योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिविर में सीईओ, जनपद पंचायत पंकज अंगारे एवं जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।