दन्तेवाड़ा

जिला अस्पताल के ओटी का संचालन गीदम में
13-Nov-2024 9:43 PM
जिला अस्पताल के ओटी का संचालन गीदम में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता   

दंतेवाड़ा, 13 नवंबर। जिला अस्पताल में मरम्मत कार्य जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी में बताया कि जिला चिकित्सालय में संचालित मेजर ओ.टी. भूतल एवं नेत्र आई.ओ.टी. प्रथम तल को हृक्त्रस् कार्यक्रम अन्तर्गत मरम्मत एवं उन्नयन कार्य किये जाने हेतु उपरोक्त ओटी का मरम्मत के दौरान संचालन बंद किया जाकर आपातकालीन ओ.टी. का संचालन जिला दंतेवाड़ा के अन्तर्गत संचालित एम.सी.एच. गीदम में किया  जायेगा।


अन्य पोस्ट