दन्तेवाड़ा
फर्जी हस्ताक्षर से भुगतान, मुख्य आरोपी की तलाश
13-Nov-2024 9:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 नवंबर। जिला अस्पताल, दंतेवाड़ा द्वारा विभिन्न फर्मों को भुगतान के मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिटी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोपी अभिराज चौहान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की गई है। इस आवेदन में चेकों में कूट रचित हस्ताक्षर शामिल किया जाना शामिल है। वहीं अपने परिजनों के खाते में भुगतान किये जाने का उल्लेख किया गया है। श्री बर्मन ने बताया कि पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे