दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 नवंबर। शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 जनवरी 2025 तक किया जाना है, जिसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय दंतेवाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. के. एम. प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि मतदान की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, मतदाता सूची में अपना नाम जोडऩे और आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए अपील किया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार लहरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नए मतदाताओं का पंजीकरण त्रुटि का सुधार एवं मतदाता सूची को अद्यतन करना है, ताकि सभी योग्य मतदाता आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
महाविद्यालय में इसी कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध रंगोली और चित्रकला में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और मतदाता सूची और मतदान के प्रति जागरूक रहने हेतु संदेश दिये। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रत्नबाला मोहन्ति, धारना ठाकुर, राजीव पानीग्राही, रेशमा एक्का, बंशीधर चौहान, सिद्धार्थ देवांगन, दुष्यंत तारम, अमित कुमार साहू, सरला पैकरा, अंजलि मिंज, समस्त अतिथि व्याख्याता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।