दन्तेवाड़ा

मां जगद्धात्री देवी की पूजा
10-Nov-2024 9:32 PM
मां जगद्धात्री देवी की पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 नवंबर। दुर्गा पूजा के एक माह बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 10 नवंबर रविवार को मां जगद्धात्री देवी की पूजा हुई।

नगर के पुराना मार्केट लेबरहाटमेंट जाने वाली मार्ग बंगाली कैंप नंबर 1 में दुर्गा मंडप में बालक समिति द्वारा एवं शिव मंदिर परिसर में माता की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई। माता का श्रृंगार कर  अनुष्ठान के बाद पूजा संपन्न हुआ। माता को भोग लगाया गया एवं उपस्थित भक्तों ने चंडी पाठ किया। अंत मेें भंडारा का आयेाजन हुआ, जिसमें नगर के भक्तों ने माता के दर्शनकर प्रसाद ग्रहण किये।


अन्य पोस्ट