दन्तेवाड़ा

रायपुर में भर्ती मोतियाबिंद पीडि़त
28-Oct-2024 10:24 PM
रायपुर में भर्ती मोतियाबिंद पीडि़त

दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई थी। जिसमें 11 मोतियाबिंद पीडि़तों के आंखों की रोशनी चली गई।

 दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में विगत शुक्रवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में रोगियों का ऑपरेशन किया गया। इस शिविर में बरती गई लापरवाही में 11 रोगियों के आंखों की रोशनी चली गई। इसके उपरांत मोतियाबिंद पीडि़त रोगियों को आनन - फानन में रायपुर भेजा गया। जहां उक्त रोगियों का उपचार जारी है।

इस ऑपरेशन शिविर में प्रथम दृष्ट्या लापरवाही उजागर होती है। इसके फलस्वरुप 11 रोगियों के आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्याम बिहारी जायसवाल ने त्वरित कार्यवाही की। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा नेत्र चिकित्सक डॉ गीता नेताम, स्टाफ नर्स और नेत्र सहायक को निलंबित कर दिया उन्होंने घटना के उच्च स्तरीय जांच की बात कही। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है। इस शिविर में लापरवाह अफसर पर गाज गिरने के संकेत दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट