दन्तेवाड़ा

4 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त
27-Oct-2024 10:08 PM
4 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 अक्टूबर। रविवार को गीदम पुलिस ने  छापा मारकर 4 जुआरी पकड़े। आरोपियों से नगदी बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार  27 अक्टूबर को मुखबिर ले सूचना मिली कि पीडब्ल्यूडी पारा गीदम में कुछ व्यक्ति अवैधरूप से 52 पत्ती तास पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर उनि. संजय यादव, उनि. शशिकांत यादव, सउनि. पंकज धर, प्रआर राजकुमार सिंह, प्रआर. मनोज भारद्वाज, प्रआर. उत्तम मण्डावी, आर. भील नाग, आर. राजमन के साथ घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही की गई, जिसमें 04 व्यक्ति शिव शक्ति, सहरूप, पवन, कुशाल को पकडऩे में सफलता मिली। जिनकी तलाशी लेने पर नगदी 25260/- रू. बरामद किया गया।  सभी को थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट