दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 अक्टूबर। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में गत दिनों चार बड़ी कंपनियों टाटा मोटर्स लिमिटेड, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, विस्ट्रोंन एवं श्नाइडर इलेक्ट्रिक लिमिटेड के लिए ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
इस कैंपस में क्वेस स्टाफिंग सोल्यूशन से अचला राव ,एग्जीक्यूटिव (एचआर) एवं विक्की राव, मैनेजर (एचआर) शामिल हुए, जिन्होंने सभी कंपनियों तथा उसके क्रियाकलापों के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया।
इस कैंपस ड्राइव में इंटरव्यू के परफॉरमेंस के आधार पर 38 छात्रों का चयन टाटा मोटर्स कंपनी के लिए किया गया है। इन छात्रों को कंपनी शुरुआत में 2 वर्ष के ट्रेनिंग पीरियड के दौरान लगभग 15000/- रूपए मासिक प्रदान करेगी, साथ ही यूनिफार्म, ड्यूटी के दौरान नाश्ता और भोजन, लीव इनकैशमेंट, पीएफ, मेडिकल और इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं भी प्रदान कराएगी।
2 वर्ष की ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को मेकाट्रोनिक्स में डिप्लोमा का कोर्स भी टाटा मोटर्स के द्वारा नि:शुल्क कराया जाएगा। दो वर्ष की सफल ट्रेनिंग के उपरान्त इन उम्मीदवारों को कंपनी पे रोल पर नियमित कर्मचारी के रूप में रखा जाएगा एवं अन्य भत्ते भी प्रदान किये जाएंगे।
संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने छात्रों को संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने तथा चयन होने पर सम्बंधित कंपनी में ज्वाइन करने के लिए कहा, ताकि छात्र आत्मनिर्भर हो सके।
एनएमडीसी लिमिटेड बचेली बीआईओएम काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु के द्वारा सभी चयनित छात्रों को बधाई दी गई।
साथ ही इस प्लेसमेंट के आयोजन लिए संस्था को भी बधाई दी। भविष्य में संस्था में और भी इस तरह के आयोजन कराने की बात कही गई, ताकि संस्था के छात्रों के लिए रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध हो।