दन्तेवाड़ा

मितानिनों को मिली साडिय़ां
25-Oct-2024 9:59 PM
मितानिनों को मिली साडिय़ां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 25 अक्टूबर। जिला प्रशासन द्वारा मितानिनों की हौसला अफजाई हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में कार्यालय कलेक्ट्रेट के डंकिनी सभा कक्ष में मितानिन समन्वयक और प्रशिक्षकों का समीक्षा बैठक आयोजन किया गया,जिसमें विभाग में चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिसमें एनसी प्रथम तिमाही में पंजीयन, चार जांच, संस्थागत प्रसव कराने टीकाकरण समय व शत प्रतिशत करने और तबी पोर्टल में संधारण करने, आयुष्मान कार्ड पंजीयन जल्द से जल्द पूरा करने एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने निर्देशित किया।

इसके पश्चात 12 मितानिन समन्वयकों को एप्रन व 79 मितानिन प्रशिक्षकों को साडिय़ां बांटकर प्रोत्साहित किया गया।

 इसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजीव भाकर, जिला मीडिया अधिकारी बी एस नेताम, जिला डाटा मैनेजर शुभेंदु मिस्त्री, जिला मितानिन समन्वयक सुखदेव कडियाम और आयुष्मान कार्ड नोडल अधिकारी राज देवांगन प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट