दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सुरक्षित प्रसव की विशेष व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में मातृ शिशु अस्पताल गीदम में प्रसव हेतु शल्य क्रिया शुरुआत की गई है।
इसमें दक्ष डॉक्टरों की टीम द्वारा निजी अस्पतालों जैसी सुविधा दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि इस सुविधा के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित जीवन का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर पोषण संबंधी जानकारी दी जा रही है। जिससे संबंधित महिलाओं को उच्च स्तरीय परामर्श का लाभ मिल रहा है। वहीं उनके स्वास्थ्य स्तर में भी इजाफा होगा।
इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलिमा कुजूर, डॉ. पुष्पा कंवर, डॉ. आरती सिंह, डॉ. भूमिका मेश्राम और डॉ. विनोद शामिल हैं। इस टीम द्वारा प्रसूति महिलाओं हेतु ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है। टीम द्वारा तीन सिजेरियन ऑपरेशन और 11 महिलाओं की स्थाई नसबंदी सफलतापूर्वक की गई है। जिससे गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव का लाभ मिलेगा। उसके साथ ही नियमित जांच, सोनोग्राफी जांच, फोलिक एसिड और आयरन की गोलियां दी जा रही है। जिससे पोषण के स्तर में सुधार होगा।