दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 अक्टूबर। काफी लंबे इंतजार के बाद अब बचेली किरंदुलवासियों को बचेली के मुख्य मार्ग शिव मंदिर पुलिया के जर्जर स्थिति से निजाद मिलने की उम्मीद है। खराब पुलिया व बड़े-बड़े गड्ढों के कारण यहां से आवागमन करने वाले लोगों को आक्रोशित करने वाली पुलिया का आखिरकार निर्माण शुरू हो गया है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा दंतेवाड़ा से बचेली होते हुए किरंदुल तक 40 किमी तक सडक़ का निर्माण कार्य के अंतर्गत दंतेवाड़ा से भांसी तक पुलिया का निर्माण हो चुका है। बारिश के वजह से निर्माण कार्य में बाधा आने के कारण अब कार्य पुन: चालू किया गया है। कयास लगाये जा रहे हंै कि दीपावली के बाद काम में तेजी आएगी।
उम्मीद जताया जा रहा है कि अगले वर्ष 2025 में बरसात से पूर्व दंतेवाड़ा से किरंदुल तक पुलिया, सडक़ निर्माण डामरीकरण कार्य हो जाएंगे। जिसके लिए विभाग एवं ठेकेदार कार्य में लगा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बचेली का शिव मंदिर पुलिया की ऊंचाई 3 मीटर होगा, साथ ही डिवाइडर बनाकर स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी एवं पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ भी रहेगा।