दन्तेवाड़ा

मानसिक सेहत बनाने शिविर
20-Oct-2024 10:42 PM
मानसिक सेहत बनाने शिविर

दंतेवाड़ा, 20 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय रामटेके के निर्देशन में जिले में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विगत् दिवस मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. देश दीपक द्वारा उपस्थित छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय से अवगत कराया गया। उन्होंने इस संबंध में उपयोगी जानकारी दी। इसी कड़ी में जीवन कौशल गतिविधि कराई गई। छात्रों में इसके फलस्वरूप छात्रों में जीवन कौशल का विकास होगा। छात्रों हेतु जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर ओशिन भारद्वाज और विक्रम सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट