दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा - सुकमा सडक़ में गड्ढों से परेशानी
19-Oct-2024 10:35 PM
दंतेवाड़ा - सुकमा सडक़ में गड्ढों से परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग की शिथिल कार्यशाली से वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा सातधार से सुकमा सडक़ का दोहरीकरण कार्य कराया गया था। उक्त सडक़ में अनेक स्थान पर गड्ढे बन चुके हैं। इस सडक़ के दौरान ग्राम गंजेनार, नकुलनार के महाराणा प्रताप चौक और मोखपाल ग्राम के समीप बड़े गड्ढे बन चुके हैं। मोखपाल ग्राम में कुछ स्थानों पर गड्ढे की चपेट में सडक़ का अधिकांश हिस्सा आ चुका है। इसके फलस्वरुप उक्त स्थान पर वाहनों की आवागमन में मशक्कत करनी पड़ती है। क्षेत्रीय वाहन चालकों ने इस सडक़ के जर्जर स्थान के मरम्मत की मांग की है।

की जाएगी मरम्मत -  एसडीओ

 इस मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग के  अनुविभागीय अधिकारी श्री भौर्या ने बताया कि विभाग द्वारा सातधार - सुकमा सडक़ के मरम्मत की कार्य योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। जिससे सडक़ की मरम्मत हो सकेगी। विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा जाता है।


अन्य पोस्ट