दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 18 अक्टूबर। एसडीएम जयंत नाहटा ने विगत दिवस विभिन्न शासकीय संस्थाओं और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अपूर्ण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत मटेनार, फूलनार और गदापाल अंतर्गत निर्माण कार्यों का एसडीएम ने जायजा लिया। गदापाल ग्राम में निर्मित सामुदायिक भवन को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदापाल में निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करनें आदेश दिया। ग्राम गदापाल में स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्य को शुरू नहीं करने पर संबंधित एजेंसी को फटकार लगाई। इसके साथ ही उक्त पुलिया को निरस्त करने आदेशित किया।
उन्होंने नवीन बालक आश्रम शाला गदापाल में बच्चों से संवाद किया। अधिकारी ने आश्रम शाला में शिक्षक की भूमिका निभाई। छात्रों से सवाल पूछे और प्रश्न हल करवाये। आश्रम अधीक्षक को निर्धारित मेन्यू के मुताबिक भोजन और नाश्ता वितरण करने के निर्देश दिए।