दन्तेवाड़ा

निर्दोष पत्रकारों को न्याय देते सीबीआई जांच की मांग, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन
18-Oct-2024 2:32 PM
निर्दोष पत्रकारों को न्याय देते सीबीआई जांच की मांग, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन

सुकमा में पत्रकारों का अंतरराज्यीय आंदोलन, पड़ोसी राज्यों के पत्रकार भी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली/सुकमा, 18 अक्टूबर।
सुकमा में पत्रकारों ने 16 अक्टूबर को अंतरराज्यीय आंदोलन किया। संयुक्त बस्तर पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सुकमा के बस स्टैंड में धरना दिया।

निर्दोष पत्रकारों को न्याय देते हुए सीबीआई जांच की मंाग करते हुए पत्रकारों ने 3 किलोमीटर पैदल चलकर गृहमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
इस धरने का कोंटा विधायक कवासी लखमा, सीपीआई नेता मनीष कुंजाम और हरीश कवासी ने समर्थन किया। इस धरना प्रदर्शन के छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा तेलंगाना, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट् के पत्रकार भी शामिल हुए। 

मनीष कुंजाम ने कहा कि जब पत्रकारों के साथ प्रशासन व पुलिस ऐसा कर सकती है, तो एक आम आदमी ग्रामीणों का क्या हाल होगा। 
दरअसल आंध्रप्रदेश के चितुर थाना में सुकमा और दंतेवाड़ा के चार पत्रकारों पर गांजा प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोप है कि  चार पत्रकारों को फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया था।


अन्य पोस्ट