दन्तेवाड़ा

ढाई साल की बच्ची लापता पुलिस ने ढूंढ निकाला
17-Oct-2024 9:52 PM
ढाई साल की बच्ची लापता पुलिस ने ढूंढ निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 17 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा ढाई वर्ष की बच्ची को त्वरित कार्रवाई करते हुए ढूंढ निकाला। इसके उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि बचेली थाना अंतर्गत कोड़ेनार निवासी कोसी सोढ़ी पति संजय सोढ़ी बुधवार को बचेली के साप्ताहिक बाजार में आई थी। उसके साथ में उसकी ढाई वर्ष की बेटी भी थी। बस स्टैंड के समीप गाड़ी की प्रतीक्षा में वह सो गई। जब नींद से जागी तो उसने देखा कि उसकी बेटी नहीं थी। तत्काल उसने अपने पति को जानकारी दी।

प्रार्थी संजय सोढ़ी ने बचेली थाना में बेटी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा चारों ओर नाकेबंदी की गई। बच्चों की तलाश तेज की गई।

इसी दौरान बच्ची के पाढा़पुर में होने की सूचना मिली। बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा बच्ची की मां के नशे में होने की वजह से उसे घर पहुंचने अपने साथ ले जाया गया था। पुलिस द्वारा बेटी को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस सफलता में बचेली थाना बल की सराहनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट