दन्तेवाड़ा

बचेली, 13 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र पर बचेली रिक्रिएशन क्लब में बीटीएस यानि बेस्ट टैलेंट शो द्वारा गरबा नाईट का इस वर्ष तीसरा सीजन का आयेाजन शानदार तरीके से कराया गया।
9 से 11 अक्टूबर तक हुए इस गरबा नाईट में अंतिम दिन फाइनल में 14 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें किंरदुल के सुकडु कैप विजेता रही, वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: आरके गु्रप किरंदुल व महालक्ष्मी ग्रुप बचेली रही।
बीटीएस के मीडिया प्रभारी सलमान नवाब ने बताया कि हमारा उदेश्य है स्थानीय प्रतिभा को मंच प्रदान करना। तीन दिन के इस कार्यक्रम में पहले दिन विभिन्न समाज के द्वारा गरबा के माध्यम से अपने समाज के संस्क्ृतिक को दर्शाया गया। दूसरे दिन सभी बचेली वासियेा के ओपन गरबा का आयेाजन किया गया। तीसरे दिन नवमी पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस फाइनल में एनएमडीसी बचेली मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर, विशेष अतिथि पालिकाध्यक्ष पूजा साव, टीजे शंकरराव, आशीष यादव कृष्णा वर्मा थे।
गौरतलब है कि बीटीएस द्वारा पिछले तीन वर्षों से यह गरबा नाईट का आयोजन किया जा रहा है। इस सफल आयेाजन में बीटीएस समिति के करन सिंह, सलमान नवाब, स्माइल सोनी, सुमित चौहान, सुजीत सिंह, राकेश नेतमा, मनीराम भास्कर, तेमन सिंह व अन्य का योगदान रहा।