दन्तेवाड़ा

पुतला बनाने वाले कलाकार पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 अक्टूबर। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व लौह नगरी बचेली में शनिवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में छत्तीसगढ़ सांस्क्ृतिक एवं क्रीड़ा समिति द्वारा पिछले 47 वर्षों से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, विशेष अतिथि कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने की।
शाम को राम एवं रावण का रथ छ.ग. सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति से पूजा-अर्चना के बाद निकाला गया, जो कि आदिवासी नृत्य दल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।
मुख्य अतिथि ने इस पर अवसर सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी। कुशल साहू के नेतृत्व में मया डोर के द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। वहीं राम एवं लक्ष्मण सहित रावण के साथ संवाद होते पात्रों द्वारा दिखाया गया।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में राम एवं रावण के युद्ध को रामलीला के रूप में दिखाया गया। तत्पश्चात रावण दहन एवं जमकर आतिशबाजी किया गया। जिसे हजारों लोगों ने देखा एवं लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के हाथों पुतला निर्माण में लगे लोगों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ में आदिवासी नृत्य दल को भी समिति द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू, सचिव महेन्द्र साहू, मुख्य सलाहकार केएल वर्मा, संरक्षक अमृतलाल यदु, इंद्रजीत हिरावानी एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कीर्तन साहू ने किया। उपमहाप्रबंधक तिरूपत राव, पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, यूनियन प्रतिनिधि जागेश्वर प्रसाद, टीजे शंकरराव एवं समिति के सदस्य, एनएमडीसी के कर्मचारी अधिकारी, बचेली किरंदुल के अलावा भांसी, नेरली, दंतेवाड़ा व अन्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में दशहरा उत्सव देखने मैदान पहुंचे थे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक राहुल उईके, बचेली पुलिस थाना के नगर निरीक्षक मधुनाथ धु्रव अपने दल-बल के साथ व सीआईएसएफ जवान तैनात थे। विभिन्न व्यंजनो के लगाये हुए स्टॉल के मैदान में लगाये गये जो कि पूरा माहौल मेले की तरह था।