दन्तेवाड़ा

बंगाली क्लब में बंगीय दुर्गा पूजा
11-Oct-2024 9:57 PM
बंगाली क्लब में बंगीय दुर्गा पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 11 अक्टूबर। नवरात्र के महाषष्ठी से बंगाली सांस्कृतिक क्लब में समाज के द्वारा मनाये जाने वाले पांच दिवसीय श्री दुर्गा पूजा में महानवमी पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। बंगाली क्लब में बंगाली कल्चरल एसोसिएशन बचेली द्वारा आकर्षक मंडप में मां दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान के साथ स्थापित की गई थी। साथ ही घट स्थापना एवं जवार आदि भी बोए गये। इसके अलावा भगवान श्री गणेश लक्ष्मी, कार्तिकेय, मां सरस्वती की भी पूजा की गई। समाज के द्वारा बंगाली संस्कृति के अनुसार माता का श्रृंगार व साज सज्जा की गई।

महानवमी के अवसर पर एनएमडीसी के अधिकारी पी रामययन, श्रीधर रेड्डी, महेश नायर, तिरूपत राव, परितोष मिश्रा सहपरिवार क्लब पहुंचकर माता के दर्शनकर भोज में शामिल हुए। बंगाली समाज के सभी सदस्यों की मौजूदगी रही। 


अन्य पोस्ट