दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर गायत्री सत्संग भवन बचेली में शुक्रवार को गायत्री परिवार के द्वारा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधि-विधानपूर्वक पूजा की गई।
पांच कुंडीय यज्ञ हवन की पूर्णाहूति कर कन्याओं के पैर पूजे गये तथा उन्हें भोज कराकर उपहार दिए गए। बड़ी संख्या में माता के भक्तों ने हवन में शामिल होकर आहुति डाली। अंत में सामूहिक भोज का आयेाजन हुआ। जिसमें गायत्री परिवार के सदस्य एवं नगर के श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये।
इस अवसर पर एनएमडीसी बचेली परियोजना के उत्पादन महाप्रबंधक पी. रामययन सत्पनिक एवं कार्मिक उपमहाप्रबंधक महेश नायर, उपमहाप्रबंधक सामाग्री श्रीधर रेड्डी, उपमहाप्रबंधक तिरपथ राव, पारितोष मिश्रा पहुॅचकर माता के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये। गायत्री परिसर में नौ ज्योति कलश की स्थापना कर माता रानी के सभी रूपों की पूजा की गई। इसके अलावा नगर के वार्ड क्रं. 4 आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर में भी माता की पूजा संपन्न कर हवन का आयोजन हुआ। कन्या भोज के साथ भंडारा का भी आयेाजन किया गया। माता के दर्शनकर श्रद्धालु भंडारा में शामिल हुए। दुर्गा मंदिर में 201 मनोकामना ज्योत कल्श स्थापित की गई।