दन्तेवाड़ा

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल में विधिक शिविर
10-Oct-2024 10:55 PM
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल में विधिक शिविर

दंतेवाड़ा 10 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में विधिक शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान संबंधित रोगियों को विशेष जानकारी दी गई।

इस शिविर के दौरान जिला विधिक साक्षरता सचिव अपूर्वा दांगी द्वारा जिला अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देश दीपक से मानसिक रोगियों की जानकारी ली गई। रोगियों के बेहतर उपचार करने संबंधी जानकारी ली गई। इस दौरान वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट सुनीता अग्रवाल से भी उक्त विषय पर जानकारी ली गई। इस अवसर पर संबंधित रोगियों को योजना संबंधी जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट