दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 अक्टूबर। लौह नगरी बचेली, बैलाडीला में भव्य दशहरा उत्सव की तैयारी बड़े ही उत्साह से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली द्वारा एनएमडीसी बचेली परियोजना एवं बचेली नगर के जन सहयोग से 46 वर्षों से भव्य दशहरा उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से बचेली में मनाया जाता रहा है। बचेली के केंद्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम होगा।
समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र साहू एवं सचिव एम के साहू ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य दशहरा उत्सव 47वां वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी प्रारम्भ हो चुकी है, समिति के सदस्यों द्वारा लगभग 50फुट रावण पुतला एवं आकर्षक झांकी का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है , इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम ,आकर्षक आतिशबाजी की विशेष तयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से भी इस वर्ष दशहरा उत्सव और अधिक भव्य रूप से मनाने का प्रयास समिति द्वारा किया जा रहा है।
समिति के सचिव महेंद्र साहू ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के लिए स्थानीय एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक जी. वेकेंटश्रलु सहित समस्त विभागों का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन समय समय पर मिल रहा है। ज्ञातव्य हो कि बचेली दशहरा मेला का आनन्द लेने आसपास के हजारों की जनसंख्या में लोग आते हैं।