दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 7 अक्टूबर। ग्राम सभा जन योजना अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चयनित 750 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। दंतेवाड़ा की जनपद पंचायत गीदम की चार पंचायतें, गुमड़ा, गुटोली, कासोली- 01, बिंजाम, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा की 1 पंचायत बालूद तथा जनपद पंचायत कुआकोंडा की 2 पंचायतें पालनार व गढ़मिरी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुमडा में ग्राम सभा के जिला नोडल अधिकारी व जनपद पंचायत गीदम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कृपेन्द्र तिवारी ने ग्राम सभा की महत्व और उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं ग्रामीण विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है और सभा में ग्राम वासियों को जन योजनाओं, पंचायत की विकास योजनाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। ग्राम सभा के दौरान सरपंच नंदा मंडावी के द्वारा जन भागीदारी के माध्यम से लोगों की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए गांववासियों के महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में बताया गया।
ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन के कर्मचारी तथा जनपद पंचायत गीदम बिहान के प्रतिनिधि सौरभ दत्ता के द्वारा पंचायतों की कार्ययोजना बनाने में सहयोग तथा जिला समन्वयक देवेन्द्र साहू के द्वारा ग्राम सभा निर्णय एप्प के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर शपथ ली गई व सभी जगह पर साफ सफाई रखने व स्वच्छता संदेश रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संचालन में जनपद पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सचिव, वार्ड पंच, व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, ग्राम संगठन की महिलाएं, स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।