दन्तेवाड़ा

बीटीओए के अध्यक्ष व सचिव ने बस्तर सांसद से की मुलाकात
30-Sep-2024 9:51 PM
बीटीओए के अध्यक्ष व सचिव ने बस्तर सांसद से की मुलाकात

  6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 30 सितंबर। बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (बीटीओए) के पदाधिकारियों ने बचेली दौरे पर पहुॅचे बस्तर सांसद महेश कश्यप से गेस्ट हाउस में मुलाकात कर अपनी संस्था के समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।

बीटीओए अध्यक्ष तरूण प्रकाश सोनी व सचिव मनोज सिंह ने बताया कि 6 सूत्रीय मंाग पत्र संासद महेश कश्यप एवं चैतराम अटामी को दिया गया है। हमारी संस्था में एक हजार स्थानीय सदस्य हैं, जिनकी 1512 ट्रक संचालित हो रही है, जिसमें एनएमडीसी को लौह अयस्क हमारी संस्था बीटीओ के माध्यम से किया जाता है। जिसके परिवहन हेतु विभिन्न प्रकार की समस्याओं से हमारी संस्था को जूझना पड़ रहा है।

हमने मांग की है कि एनएमडीसी किरंदुल व बचेली से जिन भी कंपनी को लौह अयस्क दिया जाता है, उसका प्रतिशत 40 प्रतिशत परिवहन हमारी संस्था बीटीओए के माध्यम किया जाये।

 बचेली एनएमडीसी सडक़ मार्ग से डीआरसीएलओ लौह अयस्क का परिवहन प्रारंभ करवाने, जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा किरंदुल से रेल मार्गों द्वारा लौह अयस्क का परिवहन किया जा रहा है, जिसमें 40 प्रतिशत सडक़ मार्ग से परिवहन करने का कष्ट करें, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।

 मुख्य मार्ग से एनएमडीसी बचेली लोडिंग प्वाइंट तक तक सडक़ जर्जर हो चुकी है, जिससे हमारे सदस्यों को गाडिय़ों को नुकसान सहना पड़ रहा है आरसीसी रोड बनाया जाये।

किरंदुल बचेली में हमारी संस्था की 1512 गाडिय़ों के लिए पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण गाडिय़ों को सडक़ के किनारे खड़ी करने के लिए विवश है, पार्किंग की व्यवस्था की जाये। फोरस्ट टीपी को पूर्व की भांति ट्रक लोडिंग के लिए उपलब्ध कराने के िलए वन विभाग केा अवगत कराया गया है, जिसका निदान करने किया जाये।

  इस दौरान बीटीओए अध्यक्ष तरूण प्रकाश सोनी, सचिव मनोज सिंह, उपाध्यक्ष मनोज साहा, अविनााश कर्माकर, मनोज गुप्ता, मनीष नायक, लक्ष्मण कुमार, बिपलव मलिक एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्यो की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट