दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 29 सितम्बर। जिला प्रशासन द्वारा शैक्षणिक उन्नयन के लिए आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विनोबा ऐप यह ओपन लिंक्स फाउंडेशन की एक अभिनव पहल है। विनोबा ऐप शिक्षक समुदाय के लिए एक ऐसा मंच है जहां शिक्षकों के कार्यों की पहचान और सराहना होती है, यहाँ शिक्षक एक दूसरे के साथ कनेक्ट होते है, साथ ही विद्यालयीन गतिविधियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है, और शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है।
इसके अन्तर्गत हर महीने शिक्षकों के द्वारा पोस्ट किए गए उनके कार्य गतिविधियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से पहचान कर शिक्षकों को उनके अच्छे कार्य के लिए पोस्ट ऑफ द मंथ अवार्ड जिला स्तर पर पांच शिक्षकों को दिया जाता है। इसमें जिला एवं विकास खंड स्तर पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय विजेता शिक्षकों को उनकी रचनात्मक गतिविधियों के लिए जनप्रतिनिधि पार्षद विमला रावत सुमन ठाकुर, मनोज मालवीय और जिला शिक्षा अधिकारी एस के अंबस्ता तथा जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीपीओ नेहा नाथ एवं आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के कार्यक्रम व्यवस्थापक भरत सिन्हा उपस्थित थे, इस तारतम्य में सभी सम्मानित जनों को जिला सहयोग अधिकारी सागर गजभिये द्वारा विनोबा कथावली भेंट दी गयी।
इस सम्मान समारोह में जिला स्तरीय ‘‘पोस्ट ऑफ द मन्थ’’ माह जून, जुलाई एवं अगस्त के 15 विजेता शिक्षक, ‘‘बोलेगा बचपन गतिविधि’’ माह अगस्त के जिला स्तरीय 3 विजेता शिक्षक, ‘‘दैनिक उपस्थिति में। ग्रेड विद्यालय माह अगस्त के जिला स्तरीय 3 विजेता विद्यालय, ‘‘लीडर बोर्ड पर टॉप 3 संकुल’’ के जिला स्तरीय 3 विजेता संकुल समन्वयक तथा दंतेवाड़ा विकासखण्ड स्तरीय ‘‘पोस्ट ऑफ द मन्थ’’ माह जुलाई एवं अगस्त के 3 विजेता शिक्षा इत्यादि को सम्मानित किया गया।