दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी आईपीटी कबड्डी में बचेली उपविजेता, सम्मान
27-Sep-2024 1:53 PM
एनएमडीसी आईपीटी कबड्डी में बचेली उपविजेता, सम्मान

ट्रॉफी परियोजना को सौंपा, ईडी-महाप्रबंधक ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 सितंबर।
कर्नाटक के दोणोमलाई लौह अयस्क परियोजना में आयोजित एनएमडीसी अंतर परियोजना कबड्डी प्रतियोगिता में बचेली काम्लपेक्स के उपविजेता बनने पर परियोजना द्वारा खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। 

बचेली के ईडी कार्यालय में अधिशासी निेदशक बी. वेंकटश्वर्लु, मुख्य महाप्रबंधक पी. रामाययण ने खिलाडिय़ों को उनकी सफलता पर बधाई दी और आगामी प्रतियेागिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। खिलाडिय़ों ने जीती ट्रॉफी को परियोजना को सौंपा।

टीम कप्तान  कीर्तन साहू, कोच कमल राम नाग, टीम मैनेजर मोहित तोमर और अन्य खिलाडिय़ों एसवी परजेश बृजेश कुमार, डी.के. साहू, जागेश्वर कोराम, दयाराम नाग, आर. रवि, रघुनाथ मांझी, लिंगु राम, आदित्य ठाकुर, पन्नालाल यादव, डमरु राम, अभिषेक कुमारकृ ने इस सम्मान को प्राप्त कर गर्व महसूस किया और अपनी सफलता का श्रेय बी. वेंकटेश्वर, खेल अध्यक्ष पी. रमयण और वरिष्ठ प्रबंधक फ्रेडरिक को दिया। 

सम्मान समारोह के दौरान टीम के कप्तान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीम भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। सम्मानित खिलाडिय़ों ने अपनी ट्रॉफी ईडी सर को सौंपते हुए अपने अनुभव साझा किए। इस आयोजन ने खिलाडिय़ों का मनोबल और उत्साह और बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि आईपीटी की कबड्डी प्रतियेातिगता कर्नाटक के दोणामलाई में आयेाजित हुई थी। जिसमें बचेली, पन्ना, किरंदुल, हैदराबाद और धोनीमलाई की टीमों ने भाग लिया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में बचेली परियोजना की टीम उपविजेता बनी।


अन्य पोस्ट