दन्तेवाड़ा

चोरी का आरोपी पकड़ाया
25-Sep-2024 9:48 PM
चोरी का आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/ किरंदुल, 25 सितंबर। एल.एण्ड.टी. कंपनी से चोरी करने वाले आरोपी को सिक्युरिटी गार्ड ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। आरोपी से एक यू.पी.एस. बैटरी बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार 24 सितंबर को प्रार्थी मनोज कुमार तामो, एल.एण्ड.टी. कम्पनी में सिक्युरिटी गार्ड ने थाना  आकर लिखित आवेदन पेश रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 सितंबर की दोपहर करीब 3.10 बजे एक व्यक्ति द्वारा एल. एण्ड. टी. कम्पनी के एस.एस. 02 बिल्डिंग किरन्दुल के पास से सुरक्षित रखे यू.पी.एस. बैटरी को चोरी कर ले जा रहा था। जिन्हें सिक्युरिटी गार्ड द्वारा पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर पीरोज कवासी गिरमिरी थाना कुआकोण्डा का रहने वाला बताया।   किरंदुल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट