दन्तेवाड़ा

मेगा बस्तर ओलम्पिक से प्रतिभा प्रदर्शन
23-Sep-2024 2:45 PM
मेगा बस्तर ओलम्पिक से प्रतिभा प्रदर्शन

दंतेवाड़ा, 23 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन एवं पारम्परिक खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखंड एवं जिला स्तरीय ‘‘मेगा बस्तर ओलम्पिक’’ का आयोजन आगामी अक्टूबर से नवम्बर तक आयोजित होने जा रहा है। आयोजन को बेहतर तरीके से आयोजित करने हेतु  संचालक तनुजा सलाम द्वारा विगत दिवस खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विगत दिवस बस्तर संभाग के सभी खेल अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली गई। बैठक में खिलाडिय़ों के पंजीयन, खेल आयोजन समिति, मैदान, वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार एवं खेल आयोजन पर विस्तृत निर्देश दिये गये।

उल्लेखनीय है कि 01 अक्टूबर - 20 अक्टूबर  तक खिलाडिय़ों का पंजीयन समस्त जनपद पंचायत, नगर पालिका, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय खेल अधिकारी मे किया जावेगा। खेल आयोजन विकास खण्ड 01 से 10 नवम्बर, जिला स्तर मे आयोजन 10-22 नवम्बर एवं संभाग स्तर 25-30 नवंबर के मध्य आयोजित होगा।


अन्य पोस्ट