दन्तेवाड़ा

मिनी ट्रक रिवर्स करते युवक चपेट में, मौत
23-Sep-2024 12:05 PM
मिनी ट्रक रिवर्स करते युवक चपेट में, मौत

बचेली, 22 सितंबर।  मिनी ट्रक वाहन को पीछे करते वक्त युवक की चपेट में आने मौत हो गई। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की शाम 4-5 बजे की है।

नगर पालिका बस स्टैंड के बाजू में वार्ड क्रं. 5 के अंतर्गत पुलिस थाना एवं छग राज्य ग्रामीण बैंक के बीच गली रास्ते में निर्माण कार्य के लिए रेत लेकर मिनी ट्रक गली में रिवर्स करते हुए घुसा। उसी वक्त दपंति अपने घर के सीट को ट्रक से बचाने के लिए पीछे खड़े थे और मिनी ट्रक को बता रहे थे कि वाहन धीरे करो। उसी बीच वाहन पीछे करते हुए युवक को चपेट में ले लिया।

मिनी ट्रक व दीवार के बीच रोहित फंस गया। जिसके बाद तत्काल उसे स्थानीय अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  डॉक्टर ने बताया कि छाती में गंभीर चोटे आई थी। मिनी ट्रक जुगलकिशोर नामक व्यक्ति का है। वाहन चालक तुरंत भाग गया। उपनिरीक्षक सोहन ठाकुर इस घटना की जांच कर रहे हैं। वाहन को अपने कब्जे में लिया गया है।


अन्य पोस्ट