दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 सितंबर। गीदम विकासखंड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी शिक्षा नगरी जावंगा में संगीत महाविद्यालय के उद्घाटन का भव्य समारोह विगत दिवस आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीत महाविद्यालय के प्रभारी सुरेश यादव, सहायक प्राध्यापक शासकीय मॉडल कॉलेज जावंगा ने उद्घाटन कार्यक्रम का परिचय दिया।
इस अवसर पर संगीत एवं कला में नवनियुक्त संकाय सदस्यों सहायक प्राध्यापक भागीरथी विभार, शिक्षक मुकेश कश्यप एवं गिरिजा शंकर देवांगन ने संगीत के विभिन्न आयामों पर अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन संगीत शिक्षकों ने उपस्थित जनों को संगीत के गहरे और विविध रूपों से परिचित कराया।
मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी ने उद्घाटन भाषण में इस महाविद्यालय की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान से न केवल संगीत के क्षेत्र में नए आयाम खुलेंगे, बल्कि क्षेत्र की संस्कृति और परंपराओं को भी संरक्षित किया जा सकेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके अम्बस्ता ने इस अवसर पर कहा कि इस महाविद्यालय के माध्यम से दंतेवाड़ा जिले के विद्यार्थियों को संगीत में महारत हासिल करने और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रोजगार उपलब्ध करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने शिक्षा और संगीत के संयोजन को समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में गोपाल पांडेय प्राचार्य, आस्था विद्या मंदिर, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, दीपक बाजपेई, राजा गुप्ता, साजन सिंह, वीएस ताती और ओनेश्वर झाड़ी प्रमुख रूप से मौजूद थे।