दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 सितंबर। दंतेवाड़ा के किरंदुल में बहुराष्ट्रीय कंपनी आर्सेलर मित्तल निप्पल स्टील इंडिया लिमिटेड द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। जिससे प्रतिभावान छात्रों की शिक्षा के मार्ग में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इसी कड़ी में आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व अंतर्गत किरंदुल के छात्र आशुतोष शर्मा को पढ़ाई के लिए चेक की स्वीकृति दी गई। कमिश्नर बस्तर संभाग, डोमन सिंह और कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कार्यालय में आशुतोष शर्मा को चेक प्रदान किया गया।
उक्त छात्र का चयन जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर में हुआ है। जहां वह चिकित्सा शिक्षा हासिल करेगा। उक्त चेक कंपनी की ज्ञान ज्योति योजना के अंतर्गत दिया गया। इस अवसर पर एएम एनएस, सीएसआर प्रमुख डॉ. तेज प्रकाश, रामचंद्र, छात्र के पिता सत्यनारायण शर्मा - माता सिंधु शर्मा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।