दन्तेवाड़ा

नशीली दवाओं संग आरोपी युवक गिरफ्तार
18-Sep-2024 3:34 PM
नशीली दवाओं संग आरोपी युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 18 सितंबर।
दंतेवाड़ा के गीदम थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा मादक दवाओं के साथ युवक को हिरासत में लिया गया। 
गीदम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक द्वारा नशीली दवाओं का परिवहन किया जा रहा है। इसके उपरांत थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा द्वारा पुलिस दल गठित किया गया। पुलिस दल द्वारा बड़े पनेड़ा यात्री प्रतीक्षालय के समीप नाकेबंदी की गई। 

वाहनों की कड़ी जांच की गई। जिसमें युवक के दो पहिया वाहन में नशीली दवाओं के 864 नग बरामद किए गए। उक्त दवाओं के संबंध में संबंधित युवक मनीष सिंह उर्फ लाला द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


अन्य पोस्ट