दन्तेवाड़ा

बाइक चोरी, आोरपी बंदी
17-Sep-2024 10:18 PM
बाइक चोरी, आोरपी बंदी

दंतेवाड़ा, 17 सितंबर। दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस थाना में प्रार्थी शेख नाजिम द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें कहा गया था कि उसके घर से सुपर स्प्लेंडर बाइक सोमवार को चोरी हो गई। पुलिस द्वारा बाइक की तलाशी हेतु अभियान चलाया गया। पुलिस के जांच दल को बचेली में सक्रिय चोर राकेश कश्यप नजर आया, जो पुलिस को देखकर छुपने लगा। पुलिस ने राकेश से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसने बाइक को किरंदुल में रखने की बात स्वीकारी। पुलिस द्वारा राकेश को जेल भेज दिया गया। वही बाइक को सुरक्षित बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट