दन्तेवाड़ा

एक शिफ्ट ओपीडी बंद, डॉक्टर ने लिखित में प्रबंधन से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 सितंबर। बचेली के एनएमडीसी अपेालो अस्पताल में पदस्थ एक आदिवासी महिला चिकित्सक से बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद नाराज चिकित्सकों व स्टाफ ने अस्पताल का ओपीडी सेवा एक शिफ्ट के लिए बंद रखा गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना 10 सिंतबर की रात करीब 11 बजे की है। अस्पताल के कैजुअलटी इमरजेंसी कक्ष में एनएमडीसी के कुछ कर्मचारी पहुंचे। डॉक्टर के अनुसार उनमें से एक को पैर में चोट लगी थी, चोट गंभीर नहीं थी, इसलिए ड्रेसर से मरहमपट्टी करने को कहकर अन्य मरीज को लेकर लैडलाइन फोन पर बात करने लगी। तभी उनमें से एक कर्मचारी मेरी कुर्सी पर बैठकर उंगली दिखाकर अनर्गल बाते करने लगा। उसके साथ आए सभी चिल्लाने लगे। उस कर्मचारी ने खुद को यूनियन का नेता बताया। उनके चिल्लाने से बाकि मरीजों को हो रही परेशानी को देखते उन्हें शांत रहने और बाहर जाने को कहने पर भी वे नहीं माने।
खुद को नेता व मुझे नौकर बताया। साथ ही अस्पताल हमारा है कहा। इस दुव्र्यवहार व बदसूलकी के बाद अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने एक शिफ्ट के लिए ओपीडी सेवाओं को बंद रखा।
महिला डॉक्टर ने बताया कि एनएमडीसी प्रबंधन को इस घटना के संबंध में लिखित शिकायत की हूं। इससे पहले मैंने इसकी शिकायत चिकित्सा प्रशासक से भी की। मैं चुप नहीं बैठूगी, आगे तक लड़ाई लडूंगी।
लोगों का कहना है कि बचेली में दो ही अस्पताल है एक अपोलो और दूसरा सरकारी अस्पताल। सरकारी अस्पताल सिर्फ नाममात्र का है वहां न डॉक्टर है ना दवाईयां। यही एक अपोलो अस्पताल है जहां नगर एवं आसपास के ग्रामीण चिकित्सकीय सेवाएं ले पाते हंै। ऐसे ही डॉक्टरों के साथ बर्ताव होता रहेगा तो बाहरी क्षेत्र से डॉक्टर यहां नहीं आएंगे। क्योंकि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। ऐसे रवैया के कारण कौन डॉक्टर यहां आना चाहेगा।
लोगों का कहना है यह गंभीर विषय है इस पर एनएमडीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन को विचार कर इस तरह की घटना को रोका जाए।