दन्तेवाड़ा

6 माह का मासूम अगवा, विरोध में दंतेवाड़ा बंद
14-Sep-2024 8:06 PM
6 माह का मासूम अगवा, विरोध में दंतेवाड़ा बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 14 सितंबर। कोया कुटुमा समाज और लेबर पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा शनिवार को एक दिवसीय दंतेवाड़ा बंद का आयोजन किया गया।

दंतेवाड़ा और गीदम में दुकानें स्व स्फूर्त रूप से बंद रहीं, वहीं आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था। वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से जारी रहा। इस दौरान पूर्ण रूप से शांति का वातावरण रहा।समाज के प्रवक्ता ने बताया कि एक सितंबर को दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम के 6 माह के  राजकुमार पोडिय़मी का अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। पुलिस आज पर्यंत बच्चे को ढूंढने में असफल रही। जिससे मासूम के परिजनों की दशा दयनीय हो गई है। इस दिशा में तत्परता पूर्वक कार्रवाई की दरकार है। जिससे पीडि़त परिवार को उसका खोया बेटा मिल सके।

लेबर पार्टी ऑफ़ इंडिया के जिला अध्यक्ष महेश स्वर्णकार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पुलिस शीघ्र ही गुमशुदा मासूम का पता लगाए। अन्यथा समाज द्वारा व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस - प्रशासन की होगी।

नकुलनार रहा बंद

घटना के विरोध में विकासखंड विकासखंड कुआकोण्डा अंतर्गत नकुलनार बंद रहा। ग्रामीणों द्वारा दुकान बंद कर अपना समर्थन दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी किसी प्रकार की अशांति से निपटनें पुलिस बल तैनात किया गया था।

बंद शांतिपूर्ण - एएसपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कोया कुटुमा समाज द्वारा दंतेवाड़ा बंद शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात नहीं हुई। पुलिस द्वारा शिशु की पतासाजी हर स्तर पर की जा रही है।


अन्य पोस्ट