दन्तेवाड़ा

दीक्षा ने धाराप्रवाह गाया शिव तांडव स्तोत्र, सोशल मीडिया में फैला
08-Sep-2024 4:09 PM
दीक्षा ने धाराप्रवाह गाया शिव तांडव  स्तोत्र, सोशल मीडिया में फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 सितंबर।
उम्र तो है महज 9 वर्ष, लेकिन प्रतिभा गजब की है। कभी गाने व संगीत के बारे में शिक्षा तो नही ली, लेकिन जब एक म्यूजिक स्टूडियो में गाने का मौका मिला तब दीक्षा ने स्वयं को ऐसे प्रस्तुत किया जैसे गायन का बहुत अनुभव हो। 

दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली की दीक्षा मिश्रा ने सबको हैरान करते हुए 8 मिनट में शिव तांडव स्त्रोत का गायन किया। शिव तांडव संस्क्ृत में लिखा एवं शब्द व बोल उतने आसान नहीं है, लेकिन दीक्षा ने बहुत ही सरलता से प्रस्तुत किया है। हाल ही में रायपुर के वेणुकुंज  म्यूजिक स्टूडियो में शिव तांडव स्त्रोत गाने की रिकार्डिंग हुई है जो कि सोशल मीडियो वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब में वायरल हो रहा है। हर कोई उनके गायन की सराहना कर रहे हंै।

गणतंत्र दिवस पर दिया था तेजस्वी भाषण, सीएम साय ने किया था ट्वीट 
केन्द्रीय विद्यालय बचेली की कक्षा चैथी की छात्रा दीक्षा मिश्रा इस वर्ष गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अपने स्कूल में अपने भाषण से अखबारों व सोशल मीडिया से सुखिर्या बटोरी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीक्षा के भाषण के वीडियो को ट्वीट कर बिटिया को सराहा था। अब दीक्षा शिवताडंव के धारा प्रवाह से गायन से सुर्खियों में है। दीक्षा के पिता दिलीप मिश्रा जो कि एनएमडीसी बचेली में कार्यरत है ने कहा कि बेटी ने परिवार समेत सभी नगरवासियेा केा गौरावान्वित किया है। छोटी सी उम्र मे ही बिटिया में आत्मविश्वास भरा हुआ है। वो अपनी मां, मामा और दिवंगत नाना से धार्मिक ज्ञान प्राप्त करती रही हंै, नाना राम मंदिर के पंडित थे। नाना ने दीक्षा को कई मंत्रोच्चारण सिखाए हैं।
 


अन्य पोस्ट