दन्तेवाड़ा

जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण की वेशभूषा में आये बच्चे
27-Aug-2024 10:33 PM
जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण की वेशभूषा में आये बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 27 अगस्त। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बैलाडीला देव स्थान समिति एवं गायत्री परिवार किरंदुल के तत्वावधान में कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में बच्चे आए। राधा कृष्ण के परिधान में बच्चों ने जन्माष्टमी पर्व के उत्साह को और बढ़ा दिया।

 भजन संकीर्तन , भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की विशेष पूजा-अर्चना, महाआरती की गई।

जन्मोत्सव के पश्चात नन्हे बच्चों के माध्यम से दहीहांडी फोडऩे  का भी कार्यक्रम हुआ। इन नन्हें बच्चों की टीम को आयोजन समिति की ओर से प्रेरणा  महिला समिति की अध्यक्षा के कर कमलों से नगद राशि से पुरस्कृत भी किया गया।

 इस अवसर पर एनएमडीसी प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही  सपत्नीक, महाप्रबंधक विद्युत  सुब्रमण्यम, सपत्नीक, उप महाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव सपत्नीक, पुलिस थाना किरंदुल के थाना निरीक्षक  पी.आर.साहू एवं नगर के प्रतिष्ठित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं व्यावासायिक संस्थाओं के अध्यक्ष,सचिव, पत्रकार नगर के गणमान्य नागरिक, मातृशक्तियों, भक्तजन सपरिवार सम्मिलित होकर सभी कार्यक्रमों से आनंदित हुए।

इस धार्मिक अध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन पश्चात श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण का  प्रसाद  समिति की ओर से वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट