दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 27 अगस्त। डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट के कलस्टर 3 के आयोजन का प्रभार इस वर्ष डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल के प्राचार्य के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस संदर्भ में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन क्रमश: डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली एवं डीएवी पब्लिक स्कूल करमरी में 17 एवं 22 अगस्त को प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। खेलों में डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
विभिन्न 15 विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने खेल कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में अंडर-19 में व्यक्तिगत चैंपियनशिप निहाल रंजन तिवारी व रोहित गुप्ता डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल को मिला। बालक वर्ग में अंडर-17 में व्यक्तिगत चैंपियनशिप दिवाकर बैरागी डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल को मिला ,बालक वर्ग अंडर 14 में व्यक्तिगत चैंपियनशिप भविष्य खिलो डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल को मिला।
बालिका वर्ग अंडर 14 में व्यक्तिगत चैंपियनशिप लक्ष्मी हरिजन डी ए वी स्कूल किरंदुल को मिला और साथ ही सारे खेल प्रतिस्पर्धा में ओवरऑल चैंपियनशिप भी डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल को मिला।
खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जो 31 अगस्त से 4 सितंबर तक रायपुर ,बिलासपुर ,भिलाई एवं कुस्मुंडा में संपन्न होगा। उक्त छात्र खेल प्रभारी मनोज सिंह एवं तृप्ति श्रीवास्तव के निर्देशन में भाग लेंगे। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।