दन्तेवाड़ा

सीआरपीएफ के जवान ने की खुदकुशी
26-Aug-2024 10:00 PM
सीआरपीएफ के जवान ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 26 अगस्त। दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के जवान द्वारा खुदकुशी का मामला सोमवार को सामने आया।

दंतेवाड़ा के बारसूर थाना अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 195वीं बटालियन की सी कंपनी में प्रधान आरक्षक बिपिन चंद्र कार्यरत थे। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे वह अपने बैरक गये। इसी दौरान अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली जवान के गले में लगी।

 अधिकारियों द्वारा तत्परता पूर्वक से जवान को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया गया।

जवान के उत्तराखंड स्थित गृह क्षेत्र में परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है। घटना की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट