दन्तेवाड़ा

कबीर पंथी मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किरंदुल में पौधारोपण
23-Aug-2024 2:12 PM
कबीर पंथी मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किरंदुल में  पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 23 अगस्त।
कबीर पंथी मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा  किरंदुल बैलाडीला में मंगलवार को राम मंदिर परिसर, चर्च, एवं पुलिस थाना गार्डन में 140 फलदार पौधों का रोपण  कबीर पंथी संत रामपालजी महाराज के सर्व अनुयायियों द्वारा किया गया।

रक्तदान कर बना रहे समाज सेवा का विश्व रिकॉर्ड
रक्तदान की जब भी बात हो और संत रामपाल जी महाराज व उनके अनुयायियों की बात न हो, ऐसा संभव ही नहीं है। हर साल संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में छ: बड़े समागम होते हैं, जिसमें संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा पाकर उनके समर्थक मानवहित में प्रत्येक बार हजारों यूनिट रक्तदान करते हैं।

जिला सेवादार पोषण लाल दास, ब्लॉक सेवादार, टेसू दास ललित दास, वीरेंद्र दास, सुरेश दास, भूपेंद्र दास, वेदप्रकाश दास, दीप्ति दासी , अन्नपूर्णा दासी, फुलेश्वरी दासी, पद्मा दासी , सकून दासी। 

किरंदुल पुलिस थाना प्रभारी प्रह्लाद साहू, राम मंदिर परिसर में ए के सिंह जी, फेलोशिप चर्च के  पास्टर आदि से अनुमति लेकर वहां वृक्षारोपण संपन्न हुआ।
 


अन्य पोस्ट