दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 अगस्त। केन्द्रीय विद्यालय बचेली में छात्रपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। विद्यालय सभागार में आयेाजिहत कार्यक्रम की शुरूआत एक भव्य मार्चपास्ट के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने गर्व और सम्मान के साथ मुख्य अतिथि प्राचार्य शेरसिंह राजपूत एवं प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी का स्वागत किया गया। शानदार परेड के बाद दीपप्रज्जवलन और सररस्वती वंदान के साथ समारोह को दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भूमिका और विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया।
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्कूल कप्तान रिहानखुराव सिंयासारा थॉमस एवं प्राथमिक विद्यालय के स्कूल कप्तान आलिश नागव, देवांशी देवदीप रहे। समारेाह की एक महत्वपूर्ण गतिविधि में स्कूल के कप्तान और अन्य सभी सदस्यों ने अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी की शपथ ली। उन्होंने विद्यालय की अनुशासन बनाए रखने, साफ-सफाई के प्रति सजग रहने और विद्यालय की उन्नति के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा की।
समारोह के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की जिम्मेदारी ताराबाग ने संभाली। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर विद्यालय के अन्य अद्यापक प्रतीक जैसवाल , अनंत प्रताप , दीपक, सुयश रावत , तरुण बारिया , शक्ति भगत , अंकिता प्रधान, अर्शी गुप्ता , तपेंदर मेहरा, मोहित डोभाल, ज़ेवियर , अतुल मान , अनूप कुजूर , ओम प्रकाश , चन्दन कुमार आदि मौजूद रहे।